दमोह। जिला मुख्यालय दमोह शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में लगातार डेंगू का लारवा मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। शहर में मलेरिया विभाग की 5 टीमें अलग-अलग स्थानों पर लारवा सर्वे कर रही हैं। इनमें बजरिया वार्ड नंबर एक और बजरिया वार्ड नंबर 7 में डेंगू का लारवा मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। बजरिया नंबर 1 के गढी मोहल्ला और कसाई मंडी में तथा बजरिया नंबर 7 के सुल्तानी मोहल्ला समेत अन्य दूसरे क्षेत्रों में भी सर्वे में डेंगू का लारवा मिला है। बताया गया है कि मलेरिया विभाग ने बजरिया नंबर 1 के 279 घरों का सर्वे किया, जिनमें 57 में डेंगू का लारवा मिला है। जबकि बजरिया वार्ड नंबर 7 के 248 घरों में सर्वे करने पर 26 में डेंगू का लारवा पाया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लारवा पाए जाने वाले स्थानों को खाली कराकर कीटनाशक डालकर लारवा को नष्ट किया है। ज्ञातव्य है कि अब तक जिले में डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं और दो की मौत भी हो चुकी है।