दमोह। शहर की सुश्री सोनी राय ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट टिसका मिस एंड मिसेज इंडिया में शहर का प्रतिनिधित्व किया और फाइनल राउंड के लिए चयनित हुई है। इस कॉन्टेस्ट में देश और विदेश की महिलाओं ने भी भाग लिया था। सभी प्रतियोगियों के लिए विभिन्न प्रकार के टास्क और चैलेंज दिए गए थे। यह आयोजन ऑडिशन के माध्यम से संपन्न हुआ। फाइनल राउंड के निर्णायक बॉलीवुड के सितारे कलाकार होंगे। दमोह में सुरेखा कॉलोनी निवासी श्रीमती सोनी राय के पति आबकारी ठेकेदार अभिषेक राय ने बताया है कि फाइनल मुकाबला इसी हफ्ते दिल्ली में होगा। श्रीमती सोनी राय की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।