दमोह। पथरिया की बहुजन समाज पार्टी की दबंग विधायक रामबई के लिए फोन पर भला-बुरा कहने वाले तीन व्यक्तियों पर पथरिया पुलिस ने f.i.r. दर्ज की है। बताया गया है कि पथरिया के रमेश गोयल, प्रमोद जैन और कीर्ति जैन किसी से फोन पर बातचीत करते हुए पथरिया विधायक रामबई के विरुद्ध अपशब्द कह रहे हैं। यह फोन का ऑडियो बीएसपी कार्यकर्ताओं के हाथ लग गया और उन्होंने पथरिया थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरा मामला पथरिया के जैन मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है।