दमोह। समाजसेवा के कार्यों में निरंतर कार्यरत संस्थान मिड इंडिया क्रिश्चियन सर्विसेज़ एवं नव जागृति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा पिछले 36 वर्षों से शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपने शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित और छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने वाले आदर्श शिक्षकों को सम्मानित करती रही है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी दो शिक्षकों का सम्मान एस पी लाल अवार्ड से किया जाएगा। रामस्वरूप चौरसिया प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला नावघाट हटा और मुहम्मद ताहिर खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सूडा टोला तरी जिला दमोह को प्रदान करने की घोषणा की गई है। अवार्ड के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को अक्टूकबर माह में स्व. एस.पी. लाल की जयंती दिवस पर संस्थागत गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। शिक्षक सम्मान की गतिशील परम्परा में एस.पी. लाल मेमोरियल अवार्ड का यह 37 वां वर्ष होगा।