दमोह। गुरुवार की रात करीब 10 बजे शहर की सीमा से सटे किशन तलैया क्षेत्र में एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई है। किशन तलैया निवासी धर्मेंद्र पिता रमेश अहिरवार उम्र 23 वर्ष के साढू भाई अज्जू अहिरवार और उसके साथी प्रदीप अहिरवार ने आपसी विवाद को लेकर धर्मेंद्र अहिरवार के पेट और जांघ में चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद घायल धर्मेंद्र अहिरवार को कुछ लोगों ने जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी राम बिहारी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक धर्मेंद्र अहिरवार और आरोपी अज्जू अहिरवाल आपस में साढू भाई हैं, जिनका कोई आपसी विवाद प्रतीत होता है। इसी विवाद के चलते अज्जू अहिरवार ने अपने साथी प्रदीप अहिरवाल के साथ मिलकर धर्मेंद्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि धर्मेंद्र अहिरवार की ससुराल पथरिया फाटक के पास है।