दमोह। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोट खमरिया की एक गौशाला अर्थात सार मे भीषण आगजनी की घटना होने से 2 गाय, 2 भैंस और एक बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई है। तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया है कि ग्राम कोट खमरिया निवासी राम सिंह लोधी ने शुक्रवार की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी सार में बंधे मवेशियों को मच्छरों से बचाने के लिए कंडा जलाकर धुआ किया था। देर रात्रि में उसी कंडे की आग से सार में रखे भूसे में आग लग गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी गौशाला आग के गुबार में बदल गई, जिससे गौशाला में बधे 2 भैंस, 2 गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि मवेशी मालिक राम सिंह को करीब डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है।