दमोह। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बुधवार को डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को उनके निवास पर रामबाई गोविंद सिंह परिहार विधायक पथरिया द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपनी बहन से आज के दिन कुछ भी मांगने की बात कही, जिस पर रामबाई गोविंद सिंह द्वारा प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों एवं महिलाओं की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का वचन मांगा। जिसके उपरांत मंत्री ने कहा कि वह स्वयं एवं उनकी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। महिलाओं के सम्मान, रक्षा एवं उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर नई-नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती शिल्पी परिहार, जितेंद्र सिंह चौहान, दिग्विजय पटेल निज सहायक विधायक पथरिया उपस्थित रहे।