दमोह। जिले में कोरोना के मामलों में राहत मिलने के बाद डेंगू बुखार ने दस्तक दे दी है। पिछले 3 दिनों से लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों ने जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से 5 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि एक दमोह शहर के संदिग्ध डेंगू के मरीज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि ग्राम इमलाई, किलाई और पथरिया में 1-1 डेंगू के मरीज मिलने के बाद हिंडोरिया में रविवार को 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू की दस्तक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा सर्वे शुरू कर दिया है। हिंडोरिया क्षेत्र में टीमों द्वारा लार्व सर्वे किया जा रहा है।