दमोह। गांव की गौशाला में रात करीब 2 बजे अचानक आग भड़कने से गौशाला में बंधे 6 मवेशियों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपड़ा में एक खपरैल मकान में बनी गौशाला में बीती रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। जिससे गौशाला में बधे 6 मवेशियों में से 4 की झुलसने से मौत हो गई। वहीं दो बैल की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही मकान भी जलकर खाक हो गया है। गौशाला के मालिक तुलसीराम अहिरवार ने बताया कि रात करीब 2 बजे अचानक मवेशियों के रभाने की आवाज सुनी तो देखा कि गौशाला में आग लगी हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि खपरैल गौशाला के ऊपर बिजली की एक लाइन निकली हुई है, संभवत इसी लाइन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई होगी। घटना की पूरी जानकारी जबेरा तहसीलदार को दे दी गई है। तहसीलदार ने कहा है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार पशुपालक की मदद की जाएगी।