दमोह। विधायक अजय टंडन की किसी ने फर्जी फेसबुक क्लोन आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की है। इस बात का पता चला कि दमोह विधायक अजय टंडन की फर्जी डीपी लगाकर आईडी कोई और उपयोग कर रहा है। विधायक अजय टंडन ने बताया कि कोई मेरी डीपी लगाकर लकी खटीक और एक अन्य कार्यकर्ता नीरज श्रीवास्तव से पैसे की डिमांड कर रहा है। हालांकि विधायक ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस बात की शिकायत दमोह साइबरक्राइम शाखा में दे दी है। साइबर क्राइम के सौरभ ने बताया कि विधायक अजय टंडन की फर्जी फेसबुक क्लोन आईडी बनाकर किसी के द्वारा उपयोग किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है। कार्यवाही के आधार पर उक्त फर्जी फेसबुक क्लोन आईडी का नंबर राजस्थान का बताया जा रहा है। साइबर क्राइम की शाखा आगे की कार्यवाही में जुटी है।