दमोह। हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा एक और नई सौगात किशनगंज ग्राम को इस वर्ष दी गई। इनके द्वारा निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 8 से 10 गांव के लोगों को लाभ होग। उप स्वास्थ्य केंद्र को सर्व सुविधा से तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गय। इसका उद्घाटन जिला कलेक्टर एस कृष्ण चेतन एवं सीमेंट फैक्ट्री इंडिया लिमिटेड के एमडी (प्रबंध संचालक) जमशेद नवल कूपर, सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ यूनिट हेड संजीव गुप्ता एवं एचआर हेड विकास शर्मा , जनपद सदस्य श्रीमती संगीता श्रीधर , सीनियर मैनेजर दीपक ठाकुर , ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर मिंज की मौजूदगी में संपन्न हुआ। यह उप स्वास्थ्य केंद्र इस जिले में तीसरी बिल्डिंग है, जो लगभग 6 माह के अंदर हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के द्वारा बनाई गई है।
सीमेंट फैक्ट्री के एमडी जमशेद कूपर ने किशनगंज ग्रामवासियों के सामने अपनी बात रखी। ग्रामवासियों से कहा कि सीमेंट फैक्ट्री द्वारा शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो एवं पर्यावरण को लेकर जो पब्लिक के हित में कार्य हो सकता है, वह हम लोग निरंतर कर रहे हैं और आगे भी नियमित रूप से करते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इसमें आपका भी सहयोग चाहिए। आज आपके ग्राम में यह उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हुआ जिसकी बिल्डिंग हमारे ग्रुप द्वारा सर्व सुविधा के तहत दी गई है। इसका इस्तेमाल करके यहाँ के समस्त ग्रामवासियो को लाभ मिल सके। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन की जो सौगात दी गई है वह सराहनीय कार्य है। जनपद सदस्य श्रीमती संगीता श्रीधर ने कहा इससे पहले यहां के लोगों को इलाज कराने दमोह, पथरिया जाना पड़ता था। आज हमारे यहां सीमेंट फैक्ट्री द्वारा बिल्डिंग बना कर दी गई है। इसका फायदा लगभग 8 से 10 ग्राम पंचायतों को होगा। सीनियर मैनेजर दीपक ठाकुर द्वारा कहा गया कि लगभग दो-तीन सालों में स्कूल आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग, पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमारी टीम इसी प्रकार सहयोग करती रहेगी। इस मौके पर सीमेंट फैक्ट्री के गणमान्य व्यक्ति एवं किशुनगंज ग्रामवासी उपस्थित रहे।
