दमोह। भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर एक हृदय विदारक घटना ने दिल दहला दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मासूम भाई बहनों को सांप ने डस लिया। इसमें से 5 वर्षीय भाई की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 3 वर्ष की छोटी बहन जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। बताया गया है कि ग्राम मुड़ेरी थाना तेजगढ़ निवासी एक मुड़ा परिवार के भाई-बहन गोविंद और आरती को एक सांप ने एक के बाद एक दोनों भाई-बहन को डस लिया। परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय दौड़ लगाई, परंतु तब तक 5 वर्षीय भाई गोविंद मुड़ा की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और 3 वर्ष की छोटी बहन आरती गंभीर हालत में इलाज ले रही है
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू की है। तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा दोनों गंभीर बच्चों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 5 वर्षीय गोविंद की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 3 वर्ष की आरती की हालत गंभीर बनी हुई है। आगे की कार्यवाही जारी है