Spread the love

दमोह। गत 13 अगस्त की रात घंटाघर पर हुए चक्काजाम और प्रदर्शन के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने आधा सैकड़ा लोगों पर प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की है। ज्ञातव्य है कि बजरिया निवासी एक युवती की गुमशुदगी के बाद उग्र हुए लोगों ने घंटाघर पर चक्काजाम किया था और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। दूसरे दिन युवती की बरामदगी हो गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन लाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए घंटाघर पर चक्का जाम और बिना अनुमति के प्रदर्शन की धारा 341 147 188 सहित अनेक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है कोतवाली पुलिस टी आई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी राजेश साहू गीता गुड्डा और संजय की पहचान हो गई है बाकी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज और और प्रिंट मीडिया के आधार पर की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *