दमोह। नगर के बजरिया वार्ड नंबर 6 जटाशंकर कॉलोनी में एक कीमती मकान की जमीन हथियाने के मामले में नगरपालिका के वसूली करता को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगर पालिका सीएमओ ने कार्यवाही हेतु पुलिस को पत्र लिखा है। बताया गया है कि जटाशंकर कॉलोनी में 20 अक्टूबर 2014 को कुंजीलाल पटेल ने 590 वर्ग फुट के दो प्लाट खरीदे थे, इसका बाकायदा संविदा विक्रय पत्र तैयार किया गया और सारे दस्तावेज अंकित कराए गए थे। लेकिन कुछ समय बाद अमृतलाल राय नामक व्यक्ति ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत करके उक्त प्लाटों को स्वयं का मालिक होना बताया था। अमृतलाल राय के समस्त दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत होने के बाद इस बात की शिकायत जब कलेक्टर और पुलिस को की गई तब अमृतलाल राय के संदिग्ध दस्तावेजों की जांच कराई गई जांच में नगर पालिका और पुलिस ने पाया कि अमृतलाल राय ने नगरपालिका के वसूली करता अजय श्रीवास्तव से मिलकर नगर पालिका भवन कर का भुगतान करके टैक्स रसीद हासिल कर ली और इसी रसीद के आधार पर पोर्टल पर इंडेक्स नंबर भी जारी कराकर अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर लिया जांच के बाद अमृतलाल राय द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज झूठे पाए जाने पर सीएमओ ने वसूली वसूली करता करने वाले अजय श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया साथ ही कूट रचित कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाने के आरोप में अमृत अमृत लाल राय के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस में पत्र लिखा है।