दमोह। गत दिवस जनपद पंचायत हटा में हड़ताल पर बैठे सचिवों मे से कुछ सचिव जनपद पंचायत परिसर में ही ताश पत्ती खेलते हुए नजर आए थे। जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जनपद पंचायत हटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उक्त वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत राजपुरा के सचिव कदीर खान और नारायणपुरा के सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव जिला पंचायत भेजा गया। जनपद पंचायत हटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के इस प्रस्ताव के अवलोकन करने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सचिव कदीर खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।