दमोह। जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत भारतला के सचिव गोविंद अवस्थी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि सचिव गोविंद अवस्थी के विरुद्ध ग्राम पंचायत में 1 सीसी रोड निर्माण और नाली निर्माण सहित राजीव गांधी सेवा केंद्र की बाउंड्री वाल निर्माण की राशि आहरित कर कार्य नहीं कराने एवं अन्य आरोपों का प्रतिवेदन दिया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सचिव गोविंद अवस्थी के इस कृत्य को घोर अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में पाया, जिसमें सचिव गोविंद अवस्थी को अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाह मानते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 2011 के नियम 7 एवं सहपाठित पंचायत सेवा नियम 1999 के अधीन सचिव गोविंद अवस्थी को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान गोविंद अवस्थी का मुख्यालय हटा जनपद पंचायत कार्यालय रहेगा।