दमोह। आधारशिला संस्थान दमोह द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में कटे हॉट और फटे तालु का निशुल्क सर्जरी शिविर लगाया जा रहा है, जो आगामी 8 अगस्त को मिशन अस्पताल परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 7 अगस्त घोषित की गई है। मिशन अस्पताल चर्च कैंपस दमोह में ख्याति प्राप्त प्लास्टिक सर्जन एवं मिशन अस्पताल दमोह के शल्य चिकित्सक द्वारा 8 अगस्त दिन रविवार को फटे होंठ और कटे तालु की निशुल्क सर्जरी की जावेगी। साथ ही पिछले शिविर में कटे होंठ और फटे तालु के ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो तो वह ऑपरेशन भी इस शिविर में किए जाएंगे। सर्जरी के लिए चयनित मरीज के साथ दो सहयोगियों के लिए भी निशुल्क रहने एवं भोजन की व्यवस्था मिशन अस्पताल द्वारा कराई जाएगी। शिविर संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मिशन अस्पताल राय चौराहा में दिलीप खरे, श्रीमती पुष्पा खरे, असगर चिश्ती एवं जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।