दमोह
दमोह जबलपुर सड़क मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल पड़ा हुआ है पिछले दिनों मार्च में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कलहरा से लेकर संग्रामपुर तक करीब 26 किलोमीटर के सड़क मार्ग पर नई सड़क पर लेप किया गया था, जो दूसरे महीने में ही उखाड़ना शुरू हो गया था। इसके बाद कलेक्टर की फटकार और लगातार टोल टैक्स का विरोध करने के बाद सड़क निर्माण कंपनी ने दमोह सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया, जो वर्तमान में भी जारी है। लेकिन अधिकांश सड़क पर रोड निर्माण कंपनी ऐसी मरम्मत कर रही है कि आगे पाठ पीछे सपाट की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। दमोह से लेकर जबेरा तक करीब 50 किलोमीटर के सड़क मार्ग पर जहां सड़क निर्माण कंपनी ने मरम्मत का कार्य करा दिया है, वहां भी अनेक गड्ढे दिखने लगे हैं। सड़क निर्माण कंपनी की इसी भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए आज जवेरा के युवाओं ने रोड पर बने गड्ढों में पौधरोपण किया और प्रशासन को संदेश भेजा कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही सड़क मरम्मत पर निगरानी रखें, ताकि गुणवत्ता पूर्वक सड़क की मरम्मत हो सके। क्षेत्र के युवा सौरभ तिवारी और ड्रगपाल सिंह लोधी एवं दीपेंद्र लोधी समेत अनेक युवाओं ने गड्ढों में पौधे रोपे।
