गुरुपूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्यक्र
दमोह। गायत्री शक्तिपीठ दमोह मे संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि कल से गुरुपूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। शुक्रवार को प्रातः 6 बजे से रात्रि 6 बजे तक गायत्री महामंत्र का अखंड जप होगा, जिसमें परमात्मा से प्रार्थना की जाएगी कि कोरोना महामारी से विश्व मानवता की रक्षा हो। शनिवार गुरुपूर्णिमा के दिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सामुहिक आहुतियां अर्पित करते हुए सूक्ष्मजगत के शोधन के लिये प्रार्थना की जाएगी एवं शाम 6 बजे संक्षिप्त दीप यज्ञ होगा। तृतीय दिवस रविवार को प्रातः 9 बजे दमयंतीपुरम की पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी परिजनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा की जा चुकी है।
गायत्री परिवार द्वारा श्रध्दालुओं से निवेदन किया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमो में भागीदारी करें । बैठक में वासुदेव पटेल, बी पी गर्ग, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, भूपेंद्र तिवारी, पुनीत मिश्रा, तहसीलदार गुर्जर, सुनील उपाध्याय, रघुवीर राजपूत, सुरेश नामदेव कुलदीप मिश्रा, मनोज राजपूत, श्रीमती विद्यादेवी राजपूत, स्वर्णलता गर्ग, नेहा तिवारी एवं सुधा रजक की उपस्थिति रही ।