दमोह। जिले में हुई मानसून की पहली बारिश ने जिला प्रशासन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर दमोह और पथरिया मार्ग को जोड़ने वाले कोपरा नदी पर बने एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। समीपी ग्राम इमलाई से होकर खिरिया मंडला और ग्राम पुरा के बीच में बने कोपरा नदी के पुल का एक हिस्सा पिछले दिनों बारिश के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब महीनेभर पहले हुई इस घटना के बाद से अभी तक जिला प्रशासन ने पुल की मरम्मत नहीं कराई है। जिससे आसपास के करीब दर्जनभर से अधिक गांव के हजारों लोगों को इस पुल पर निकलना खतरे से खाली नजर नहीं आता। करीब 10 फीट चौड़ी पुल की सड़क आधे से अधिक क्षतिग्रस्त होकर पानी में बह गई है। इस संबंध में जब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रबंधक श्री जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हो चुकी है कुछ ही दिनों में ठीक करा दी जाएगी। लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी बात की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं, बारिश का महीना शुरु हो चुका है और मानसून जिले में दस्तक दे चुका है यदि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होती है तो पुल का बाकी बचा हिस्सा भी नदी के पानी के तेज बहाव में बह जाएगा और अनेक गांव का सड़क मार्ग संपर्क टूट जाएगा। जिला प्रशासन को इस बात की पूरी जानकारी होने के बाद भी सब प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है क्योंकि 1 महीने पहले क्षतिग्रस्त हो चुके पुल के एक हिस्से को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया। दमोह कलेक्टर ने भी कोपरा पुल के क्षतिग्रस्त होने की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए से शीघ्र दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।