Spread the love

दमोह। रविवार की दोपहर में दमोह शहर के फुटेरा वार्ड से निकली रेलवे लाइन की ट्रैक पर एक गर्भवती गाय मालगाड़ी की टक्कर से रेल पटरी किनारे बने तालाब में गिर गई। आसपास के लोगों को जब इस बात की खबर लगी कि रेल पटरी पर विचरण कर रही एक गर्भवती गाय ट्रेन की टक्कर से घायल होकर तालाब में जा गिरी है, तब उन्होंने कुछ हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दी और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक गौ सेेवी युवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने किल्लाई नाका स्थित कांग्रेस नेता राज किशोर सिंह चौहान की क्रेन की मदद से गर्भवती गाय को तालाब से बाहर निकाला। हमारे सहयोगी पत्रकार शांतनु भारत ने बताया है कि गौ सेेवी विक्की गुप्ता, नित्या प्यासी, श्रवण पाठक समेत अनेक युवाओं ने घंटों की मेहनत के बाद तालाब में डूब रही घायल गाय को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिसे बाद में इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *