दमोह। जिले वासियों के लिए यह खुशखबरी देते हुए हमें भी प्रसन्नता हो रही है कि अब हमारा दमोह जिला पूरी तरह कोरोना से सुरक्षित और मुक्त हो चुका है। पिछले दिनों जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना पॉजिटिव के अंतिम मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही गत 28 जून से आज दिनांक 7 जुलाई तक शासकीय रिकॉर्ड में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज नहीं हुआ है। लगातार कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है, परंतु यह खुशी की बात है कि अब पूरी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। ऐसे में दूसरी लहर का प्रकोप दमोह जिले में शून्य हो गया है। लगातार संदेह और संभावनाओं मे तीसरी लहर का जिक्र हो रहा है। ऐसे में अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और संभावित कोरोना की तीसरी लहर को दमोह जिले में आने से रोके।