दमोह। सागर के गुलाब बाबा मंदिर में सेवा करने वाले आयुर्वेद रत्न बीएन सोनी ने दावा किया है कि वे घर के किचन में उपलब्ध लहसुन, अदरक, शहद और बंगला पान से ह्दय रोग के तहत होने वाले ब्लॉकेज खोल देते है। 90 फीसदी नसों को महज 15 से 16 दिन में ठीक किया जाता है। उनका कहना है कि सबसे पहले उन्होंने खुद पर इस तरीके को आजमाया, फिर करीब 100 से अधिक लोगों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के पत्र के बाद एम्स ने उनसे इस संबंध में जानकारी मांगी है। उन्होंने कई लोगों की मेडीकल रिपोर्ट भी दिखाई,, जिनमें दवा को लेने के बाद ब्लॉकेज घट गया और लोग सामान्य जिन्दगी जी रहे हैं। वैधरत्न बीएन सोनी मोबाइल नंबर है- 9993055171………………. 7000458901
.