दमोह। जिले के पथरिया तहसील मुख्यालय से आनंद कंप्यूटर सेंटर में बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले एक युवक को जबलपुर एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। बताया गया है कि सुजनीपुर निवासी रवि पटेल ने यह डिग्री पथरिया के किदरो निवासी नरेंद्र ठाकुर को 5000 रू में बनाई थी। नरेंद्र ठाकुर इस डिग्री के आधार पर जबलपुर के लाइफ मेडिसिटी अस्पताल की मे डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर के रूप में काम भी कर रहा था, परंतु पिछले दिनों नकली रेमडिसिविर इंजेक्शन की जांच मामले में जुटी जबलपुर एसटीएफ की टीम ने जबलपुर में इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में आशीष अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नीरज साहू और लाइफ मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी। जिसमें दोनों की बीएएमएस की डिग्री फर्जी निकली है। जांच पड़ताल में फर्जी डिग्री दमोह के पथरिया में संचालित आनंद कंप्यूटर सेंटर से जारी होना बताया गया। मंगलवार को एसटीएफ की टीम दमोह के पथरिया पहुंची और आनंद कंप्यूटर सेंटर में काम करने वाले रवि पटेल को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि डॉक्टर नीरज साहू और लाइफ में लाइफ मेडिसिटी में काम करने वाले डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर को नकली रेेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया था। जबलपुर के दीक्षितपुरा निवासी नीरज साहू और पथरिया के केंद्र्रो निवासी नरेंद्र ठाकुर ने पथरिया के सुजनीपुर निवासी रवि पटेल के माध्यम से फर्जी डिग्री प्राप्त की थी। इसके बदले में रवि पटेल ने दोनों से पांच 5-5 हजार की राशि भी वसूली थी।