Spread the love

दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतलोनी में एक किसान किशोर सिंह उर्फ बबलू लोधी 50 वर्ष ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें मृतक की पत्नी ललिताबाई ने एसपी को आवेदन देकर कहा था कि खेत मालिक कैलाश सिंघाई से उसके पति ने 2 एकड़ जमीन बटाई पर ली थी जिसमें उड़द की उपज के बाद बटाई के विवाद पर मेरे पति से खेत मालिक द्वारा मारपीट की गई, बाद में जब किशोर सिंह तेजगढ़ थाने रिपोर्ट लिखाने गया तो वहां पुलिस ने भी उसके साथ मारपीट की, जिससेे प्रताड़ित होकर बाद में किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने आवेदन मे खेत मालिक कैलाश सिंघई, विनोद सिंघई, राजू सिंघई, गोलू सिंघई और संजय सिंघई समेत तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे, आरक्षक राजू सेन, गौरव शुक्ला, एन एस ठाकुर पर मारपीट के आरोप लगाए थे। जिस पर पुलिस ने केवल जमीन मालिक कैलाश सिंघई, विनोद सिंघई, राजू सिंघई, गोलू सिंघई और संजय सिंघई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि केवल आरक्षक राजू सेन को किसान की पिटाई करने के मामले में लाइन अटैच किया गया है। एसपी ने तेंदूखेड़ा एसडीओपी को टीआई और पुलिस अमले की भूमिका की जांच सौंपी है। तेजगढ़ पुलिस ने किसान आत्महत्या कांड में खेत मालिक कैलाश सिंघई सहित पांच आरोपियों पर किशोर सिंह को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को तेजगढ़ पुलिस ने कैलाश, विनोद, राजेश और संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कैलाश सिंघई का बेटा गोलू अभी भी फरार है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *