दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा की तेजतर्रार और दबंग महिला विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने गत दिवस जमकर ढोलक बजाई और महिलाओं के साथ गीत-भजन गाकर लुफ्त उठाया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार का जन्मदिन था, इस अवसर पर श्रीमती रामबाई जिला मुख्यालय स्थित वृद्ध आश्रम पहुंची और वहां वृद्ध महिलाओं के साथ ढोलक-मजीरा पर जमकर गीत गाए। इस बीच विधायक रामबाई ने स्वयं भी ढोलक बजाई और गीत गाए।