दमोह। बटियागढ़ जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत बेली के एक नाले पर बनाया गया स्टॉप डेम इन दिनों थोड़ी सी बारिश के बाद लबालब भर चुका है। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की कार्यकुशलता से रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत बनाए गए इस स्टॉप डेम की लागत करीब ₹14 लाख रुपए बताई जा रही है। जनपद पंचायत के सीईओ आरके चौबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के आसपास जलभराव की कोई स्थिति नहीं होने के कारण किसान सिंचाई के पानी के लिए लगातार परेशान हो रहे थे। ग्राम पंचायत की पहल पर बकरऊ नाले पर बनाया गया यह स्टॉप डेम आसपास की करीब 500 एकड़ की जमीन को सिंचित करेगा। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। ग्राम पंचायत के किसान हरिदास पटेल, महेश पटेल, सुरेश पटेल, हिम्मत खान, दल्लू खान, छोटे खान, भूरे खान, गिरधारी पटेल, दिनेश पटेल, परसोत्तम पटेल, सत्तार खान, जब्बार खान, रामेश्वर विश्वकर्मा, अमृत सिंह, पूरन, हीरा बंसल और हेतराम पटेल ने बताया कि स्टॉप डेम बनने से अब हमें सालभर पानी मिलेगा और हम दो फसलें ले सकेंगे। स्टॉप डेम के बनने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। ग्राम पंचायत के सरपंच दुर्गेश पटेल, सचिव धर्मेंद्र और सहायक सचिव सत्यम पटेल ने बताया है कि हमारे सभी उच्च अधिकारियों और उपयंत्री की तकनीकी कुशलता और लगातार देखरेख एवं कुशल मार्गदर्शन में हम लोगों ने यह स्टॉप डेम ग्राम पंचायत की खुशहाली के लिए बनाया है, जो निश्चित रूप से आने वाले समय में लोगों को सिंचाई के पानी की समस्या से निजात दिलाएगा। रोजगार सहायक सत्यम पटेल ने बताया कि फिलहाल हुई थोड़ी सी बारिश में भी यह डैम लबालब भर गया है और 2 किलोमीटर दूर तक पानी का जलभराव है, जिससे आने वाले दिनों में किसानों को भरपूर पानी मिल सकेगा।