दमोह :
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये निर्देशो के तहत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा रात्रि में शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका के द्वारा दल गठित कर टीम द्वारा आवारा सांड पशु पकड़ने वाली गाड़ी और 15 सदस्य दल के द्वारा नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं को रात्रि में पकड़ने का अभियान चलाया गया एवं उन्हें गाड़ी में ले जाकर के मुड़िया गौशाला में छोड़ा गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया नगर में आवारा मवेशी की संख्या बढ़ने के कारण नगर में मवेशी घूमते रहते हैं जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है, साथ ही कई बार वाहन दुर्घटना भी होती है, नागरिकों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी की जाती हैं, इससे निराकरण के लिए टीम के द्वारा आवारा पशु पकड़ने के लिए दल गठित करके उनको पकड़ने का काम नगर पालिका द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में गतदिवस रात्रि नगरपालिका की टीम के द्वारा 10 मवेशियों को पकड़कर मुड़िया गौशाला भेजा गया।
टीम में सुपरवाइजर जगदीश, ड्राइवर यशवंत संजू बलकेश एवं 15 सदस्य टीम के उपस्थिति रही। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही लगातार की जावेगी, नियमित रूप से जारी रहेगी है, आगे आवारा कुत्तों को भी पकड़ने का काम किया जावेगा।
—000—