दमोह। व्यापारी संघ द्वारा पूरा मार्केट खोलने की मांग जिला प्रशासन से की जा रही थी, लगातार बैैठकों के बाद शुक्रवार को भी अनेक व्यापारियों ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और पूरा मार्केट खोलने की मांग रखी। परंतु कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिए बगैर दुकान खोलने की मांग स्वीकार नहीं की। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कि शीघ्र ही आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के सदस्यों से चर्चा करके आगामी निर्णय लिया जाएगा, जबकि इधर व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि बरसात शुरू हो चुकी है शादियों का सीजन समाप्त होने वाला है कुछ ही दिनों का व्यापार बचा है, इसीलिए कलेक्टर से पूरा बाजार खोलने की मांग की गई है लेकिन प्रशासन लगातार व्यापारियों की मांगों को दरकिनार कर रहा है। शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने सोशल मीडिया पर कल यानी शनिवार से पूरा मार्केट खोलने की घोषणा कर दी। जबकि कलेक्टर ने कहा है कि बिना आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाजार खोलने का निर्णय नहीं लिया जा सकता है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आज यानी शुक्रवार की देर शाम तक व्यापारियों की मांग पर कोई सार्थक निर्णय लिया जा सकता है।