Spread the love

दमोह। आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक के बाद रविवार को लिए गए निर्णय से नाराज व्यापारियों ने हटा और दमोह में अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन खोलने की मांग की है, जबकि जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 7 जून के बाद ही इस विषय पर विचार किया जाएगा। दमोह में भी दमोह के नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन सोमवार को अनेक व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर के साथ बैठक करके व्यापारियों की परेशानियां गिनाई। विधायक श्री टंडन ने कहा कि पिछले दो माह से व्यापारी लगातार परेशान हो रहे हैं उनका काम धंधा चौपट पड़ा है इसलिए अब दमोह में व्यापारियों को दुकानें खोलने की छूट मिलना चाहिए। शहर में कोरोना के मरीज भी लगातार कम हो रहे हैं ऐसे में लॉॉकडउन लगाना तर्कसंगत नहीं है। विधायक अजय टंडन और व्यापारियों की मांग के बावजूद दमोह कलेक्टर ने दमोह में एक्टिव केस की संख्या अधिक रहने की बात करते हुए लॉकडाउन खोलने से मना कर दिया है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने दमयंती न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि दमोह की स्थिति अन्य जिलों की अपेक्षा अलग है। मरीजों की संख्या कम आ रही है लेकिन एक्टिव पेशेंट बहुत ज्यादा है, इसलिए लॉकडाउन खोलने का प्रश्न ही नहीं उठता। लॉकडाउन के विषय में 7 तारीख के बाद ही विचार किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *