दमोह। कोरोनाकाल की इस महामारी के दौरान एक और जहां अनेक समाजसेवी संस्थाएं दीनदुखियों की सेवा में लगी हुई है, वही जिले का इंजीनियर संघ भी लोगों की सेवाओं में पीछे नहीं है। सोमवार को कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ दमोह के सभी अभियंताओं ने संघ के संरक्षक k N कुर्मी एवं जिला अध्यक्ष अनुराग राजपूत के मार्गदर्शन में ब्रद्धाश्रम दमोह को एक आक्सीजन कांसेनट्रेटर एवं दो कूलर संघ की तरफ से दान किये। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संघ के सेवाभाव की सराहना की गई। इस अवसर पर संघ के संरक्षक मुख्य कार्यपालन यंत्री KN कुर्मी, एसडीओ बीएल साहू, जिलाध्यक्ष अनुराग राजपूत, उपाध्यक्ष सुनील असाटी, कमलेश चौधरी, श्रीमति रंजीता सिंह, एन के अहिरवार, जी डी अहिरवार, अंकित दुबे,, अमित अहिरवार, सौरभ ठाकरे एवं अभियंता संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ के अध्यक्ष अनुराग राजपूत द्वारा बताया गया कि समाजसेवा के कार्य मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ लगातार सक्रिय रहकर समाजसेवा एवं प्रकृति सेवा के कार्य करते रहेंगे।