दमोह : 07 मई 2021
आज 144 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें बजरिया वार्ड नं 07 से 01, सिविल वार्ड से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, खमरिया से 01, कुम्हारी से 02, किन्द्रहो से 03, बकेनी से 01, सासा से 01, पिपरिया से 01, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, बटियागढ से 01, विवेकानंद कॉलोनी दमोह से 01, आमचौपरा से 01, देवडोंगरा से 01, पथरिया से 26, बोतराई से 04, बांसाकला से 03, नदंरई से 10, मिरजापुर से 01, सूखा से 02, सगोनी से 01, खिरिया से 01, नरसिंहगढ से 02, दमोह से 19, लोकू से 01, समन्ना से 01, पुरापायरा से 01, हटा से 11, तेदूखेडा से 10, खेजरा से 01, झागरी से 01, डोडंलखेडी से 01, ढिगसर से 01, अभाना से 02, बम्होरी से 02, टीला से 03, नोरू से 01, सतपारा से 02, बेलखेडी से 01, भाटखमरिया से 01, जबेरा से 06, राजाबंदी से 02, पटेरा से 01, तेजगढ से 01, उमरिया से 01, इमलिया से 01, रजपुरा से 01, बोरीकला से 01, जमुनिया से 01, रसीलपुर से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।