दमोह। इस समय जब पूरा दमोह जिला कोरोना की महामारी से हाहाकार कर रहा है, ऐसे मे दमोह केे कुछ समाजसेवियों ने आगे आकर कदम बढ़ाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कोरोना संक्रमण काल में आमजनों को सुविधा का ख्याल रखते हुये जनहितैषी कार्यों में सक्रिय लोगों ने मरीजों की सुविधा हेतु पहल आरंभ कर दी है। इस क्रम में विवेकानंद नगर में ओबीसी प्रीमैट्रिक छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर में प्रतीक फर्नीचर संचालक संदीप असाटी ने 04 कुर्सियां के अलावा 10×13 का मेट भी दान में दिया है, ताकि यहां संचालित फीवर क्लीनिक में धूप से सुरक्षा हो सके। इसी क्रम में मरीजों को स्वच्छ पेयजल सुविधा बढ़ाने के उदेश्य से मनोहर क्राकरी संचालक ने 12 लीटर पानी की दो केन उपलब्घ कराई है।
—000—