Spread the love


दमोह :
आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला चिकित्सालय या अन्य चिकित्सालय में भर्ती हो रहे हैं, शासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, कोविड पॉजिटिव मरीज को रेमडिसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए उसी के आधार पर सभी चिकित्सकों द्वारा रेमडिसिविर इंजेक्शन लगाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में किसी प्रकार से शासन के द्वारा रेमडिसिविर इंजेक्शन की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है, यदि उपलब्धता सुनिश्चित होने पर शासन के दिशा निर्देशानुसार जिन मरीजों को रेमडिसिविर इंजेक्शन दिया जाना है, उनको इंजेक्शन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा पिछले 1 वर्ष से वे कोविड मरीज का उपचार लगातार करते आ रहे है, रेमडिसिविर इंजेक्शन कोई जीवन रक्षक औषधि नहीं है, सरकार ने इसको इमरजेंसी ट्रायल के लिए मान्यता दी है, ना कि इसको सभी मरीजों को उपयोग करने की मान्यता दी है। बिना रेमडिसिविर इंजेक्शन के भी मरीज ठीक होते हैं, सरलता और सुगमता से सस्ती दरों पर आपको आसानी से इंजेक्शन उपलब्ध होते हैं, तो आप लगवाए, अन्यथा अति आवश्यक नहीं है, यदि इंजेक्शन नहीं भी मिलेगा तो भी हमारे पास उपलब्ध साधनों, ऑक्सीजन, अन्य दवाइयों पर मरीज ठीक होकर अपने परिजनों के पास जा रहे हैं, रेमडिसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान ना हो चिकित्सकों पर विश्वास रखें।

आज 36 मरीज सामने आये
आज 36 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 16 फीमेल एवं 17 मेल मरीज हैं, इनमें सतुआ से 01, बंधा से 01, सिविल वार्ड से 01, मागंज वार्ड 03 दमेाह से 01, मागंज वार्ड 05 दमेाह से 01, बिलवारी मुहल्ला से 01, मागंज वार्ड 01 दमोह से 01, भूरी हिनौता से 01, मनका से 01, ब्लेक जबेरा से 01, नोहटा से 03, खिरिया से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, हथनी से 01, जबलपुर नाका से 01, बनगांव से 01, लुर्हरा से 01, मुडारी से 01, बजरिया वार्ड 08 दमोह से 01, दमोह से 03, सुनवाहा से 01, फुटेरा वार्ड दमोह से 02, बनवार से 01, मुकेश कॉलोनी से 02, अमखेरा से 02, पटेरा से 01, करैयाराख दमोह से 01, टीचर कॉलोनी से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
—000—


—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *