दमोह। बिना सूचना के बैंकॉक जाने वाले दमोह जनपद पंचायत के चार रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने ग्राम पंचायत मराहार में पदस्थ रोजगार सहायक अर्जुन पटेल, ग्राम पंचायत बिजोरी के रोजगार सहायक राजकुमार पटेल, आम चोपड़ा ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक मयंक मिश्रा और ग्राम पंचायत ग्वारी में पदस्थ रोजगार सहायक कमलेश पटेल की सेवाएं समाप्त कर दी है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सभी को आदेश दे दिए गए हैं। इनके प्रभार आसपास की ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायकों को सौंप गए हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को जनपद पंचायत दमोह के सीईओ को शिकायत प्राप्त हुई थी कि चारों रोजगार सहायक बिना सूचना के विदेश घूमने गए हैं। 8 जुलाई से 12 जुलाई तक चारों कर्मचारी देश से बाहर पाए गए। इतना ही नहीं जब अधिकारियों ने इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा तब भी कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला पंचायत ने बिना अनुमति के विदेश जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों रोजगार सहायकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है