दमोह। उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम चरणों में पहुंच रहा है। भाजपा ने यहां अपने वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव, नरेंद्र सिंह तोमर, उमा भारती, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, पहलाद पटेल समेत अनेक भाजपा के नेताओं को दमोह भेजकर भाजपा में जान झोंकने का काम किया है। एक और जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा करीब 1 हफ्ते से दमोह में जगह-जगह बैठके और कार्यकर्ताओं के घर उठना-बैठना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आज सोमवार से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान राहुल सिंह को जिताने के लिए दमोह में डेरा डालेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे बांदकपुर पहुंचकर जागेश्वरनाथ धाम के दर्शन करेंगे, उसके बाद वहां उनकी एक जनसभा आयोजित की गई है। तत्पश्चात वे दोपहर 2:30 बजे शहर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 3:00 बजे आशीर्वाद गार्डन में रजक समाज की बैठक लेंगे।इसके बाद भगवानदास यादव और बाद में डॉक्टर रामकृष्ण कुसमरिया के घर भी पहुंच कर लोगों से मिलेंगे। शाम 4:00 बजे मसीही समाज भवन में मसीही समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। शिवराज सिंह चौहान सिंघई धर्मशाला में बैठक के बाद बिलवारी मोहल्ला में मोंटी रैकवार के घर बैठक में शामिल होंगे। बाद में बजरिया नंबर 3 के हरिजन गुरुद्वारा में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में बैठक करेंगे, तत्पश्चात फुटेरा वार्ड में बड़े पौराणिक जी के यहां बैठक में शामिल होंगे। बाद में लखन पटेल के घर भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:00 बजे बड़ी देवी मंदिर में कर्मकांडी पंडितों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात भाजपा नेता चेतराम के घर बैठक में शामिल होकर 6:40 बजे सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के सम्मेलन में शामिल होकर शाम 7:00 बजे उमा मिस्त्री की तलैया में एक आम सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9:00 बजे शिवराज सिंह चौहान स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को वोट मांगेंगे।