Spread the love


दमोह : कलेक्टर तरुण राठी ने कहा है कि आगामी चुनाव तक दमोह शहर में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन नहीं रहेगा वहीं दूसरी ओर
आज 33 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें खेरिया से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, भैसा हटा से 01, बटियागढ़ से 01, पिपरौदा छक्का हटा से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड 6 दमोह से 01, आम चौपरा दमोह से 03, नोहटा जबेरा से 01, बोतराई से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, स्टार नगर नोहटा से 01, जटाशंकर दमेाह से 01, हिण्डोरिया से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, फुटेरा दमोह से 01, कृश्चिचन कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड 9 दमोह से 01, वैशाली नगर से 01, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, गाईड लाईन से 01, किल्लाई नाका दमोह से 02, बजरिया वार्ड 07 दमोह से 01, दमोह से 04, जैल लाईन दमोह से 02, बडापुरा दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी ने उप निर्वाचन 2021 की तैयारियों के सबंध में बताया कि निर्वाचन सबंधी तैयारियां अपने अंतिम दौर पर हैं, प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन की कमिशनिंग समांतर रूप से चल रही है। अभी दमोह में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन नहीं रहेगा, इसके साथ ही आगामी 17 अप्रैल शनिवार को वोटिंग भी है, अभी इन दोनों शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा, 18 तारीख को रविवार रहेगा उस दिन से पड़ने वाले प्रत्येक शनिवार और रविवार को शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा अभी तात्कालिक रूप से कोविड-19 के संबंध में 2 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शासकीय अधिकारी-कर्मचारी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे और इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए यह कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के आयोजनों में लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *