Spread the love


दमोह :
विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह से अधिसूचना जारी होने उपरांत 37 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नाम निर्देशन फार्म 30 मार्च 2021 तक 37 प्रत्याशियों ने 47 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये थे, जिनमें से 4 नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुये और 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये, अब कुल 22 प्रत्याशी चुनाव में शेष रह गये है।
रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश सिंह मरकाम ने बताया विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची में श्री अजय कुमार टंडन इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी, उमा सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, कमलेश असाटी बुंदेलखण्ड क्रांति दल, श्री राज पाठक ऊर्फ राजा भैया शिवसेना, रिचा पुरूषोत्तम चौबे (हरिओम) सपाक्स पार्टी तथा अकरम ऊर्फ सोनू खान, इंजी. अजय भैया, अजय भैया ठाकुर, अजय, अमजद खान, आशीष ऊर्फ सन्यासी, नवाब खान, मगन आदिवासी, मुन्नालाल, राहुल भैया जी, राहुल भैया, राहुल एस, वैभव सिंह, केएन शुक्ला एडवोकेट, शंकर जाटव (शंकर कबाड़ी) एवं मो. सफीक खान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल है।
जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र लिये वापस
उन्होंने बताया दमोह के ग्राम व पोस्ट ऑफिस ऊमरी निवासी मुन्नालाल पटैल, ग्राम अथाई पो. मारूताल निवासी चन्दूसिंह मरावी, गाड़ी खाना दमोह नया बाजार नं. 3 बाल्मीकि वार्ड निवासी अकरम भाई, ग्राम हिरदेपुर दमोह निवासी भूपेन्द्र कुमार, ग्राम अभाना निवासी अजय रैकवार, ग्राम पिपरिया तुरकाई पो. सरखड़ी निवासी प्रमोद पटैल, नया बाजार नं.04 डॉ पाठक के पास दमोह निवासी शेख मकसूद “बाबा भाई”, ग्राम अभाना निवासी अजय लोधी, ग्राम खिरिया पो.ऊमरी निवासी बीएल चौधरी, फुटेरा वार्ड नं.01 पीली अटारी दमोह निवासी अभिषेक भैया एवं इटोरिया भवन के पास असाटी वार्ड नं.-02 दमोह निवासी पंकज जैन ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
–000–

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *