दमोह। चुनाव के मतदान को एक पखवाड़े से अधिक का समय रहते दोनों पार्टियों की सुपरहिट जोड़ियों ने चुनाव समर में अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां उम्रदराज कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा लगातार जनसंपर्क करके अपनी एकता और पार्टी संगठन की मजबूती का संदेश दे रहे है, तो वहीं दूसरी ओर शुरू से ही बगावती तेवर दिखाने वाले भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया अपनी दावेदारी वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार मे कूद गए है। इस जुगल जोड़ी के चुनावी मैदान में आने के बाद निश्चित रूप से भाजपा की ताकत बढ़ी है और आने वाले दिनों में राहुल सिंह से खफा चल रहे अनेक मलैया समर्थक भाजपाई भी सिद्धार्थ मलैया के साथ राहुल सिंह को जिताने की अपील करते नजर आएंगे। शनिवार को ऐसा लगा जैसे दोनों युवा जोश राहुल और सिद्धार्थ की इस युवा जोड़ी ने चुनाव समर में जान डाल दी हो। शहर के अनेक मोहल्लो में जनसंपर्क के दौरान सिद्धार्थ मलैया आगे आगे और उनके साथ भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते नजर आए। इससे ऐसाा प्रतीत होता है कि राहुल सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान सिद्धार्थ मलैया के हाथों सौंप दी है। हालांकि 1 दिन पहले ही दमोह भाजपा के गॉडफादर कहे जाने वाले पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मंत्री गोपाल भार्गव के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के बीच अपनी मंशा जाहिर करते हुए भाजपा प्रत्याशी का साथ देने की अपील की थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आज शहर के अनेक वार्ड्डो में जनसंपर्क करते हुए बता दिया है कि आने वाले दिनों में राहुल और सिद्धार्थ की जोड़ी कमाल दिखाएगी। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और अध्यक्ष मनु मिश्रा के बीच टिकट बंटवारे के दौरान हुए समझौते के बाद एक नया रूप देखने को मिला है। अजय टंडन और मनु मिश्रा कमलनाथ की सभा से लेकर गांव-देहातों तक धुआंधार प्रचार में एक-दूसरे का हाथ थाम कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की बात कर रहे हैं। इधर अजय टंडन और मनु मिश्रा जैसे अनुभवी कांग्रेस की जीत को आसान बना रहे हैं, तो उधर युवा जोश राहुल सिंह और सिद्धार्थ मलैया की नवनिर्मित जोड़ी युवा वर्ग में खासा प्रभाव पैदा कर रही है। आने वाले समय में इन दोनों युवाओं को गॉडफादर जयंत मलैया का भी साथ मिलेगा, जिससे असंगठित भाजपा और रूठे कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाकर भाजपा को पूरी मजबूती देने की कोशिश की जाएगी।