दमोह। एक दिन पहले भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया द्वारा उपचुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के दूसरे दिन मंत्री गोपाल भार्गव के साथ पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के बीच अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि वे 45 साल से पार्टी में है इतने सालों में उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने आज तक भाजपा के किसी भी घोषित प्रत्याशी का विरोध न ही किया और न करेगा। क्योंकि उनका परिवार भाजपा की विजय के लिए समर्पित और संकल्पित है। राहुल सिंह लोधी दमोह चुनाव के घोषित प्रत्याशी है हम सबका कर्तव्य् है कि हम सब उन्हें जिताने के लिए काम करें। आने वाले समय में गलतफहमियां भी फैलाई जाएंगी, लेकिन इन सब बातों को छोड़कर हमें भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में काम करना है। हम संकल्प लेते हैं कि पार्टी के साथ रहकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करेंगे। उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अपील की कि वे जनता केेेे बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। बताया गया कि आगामी 30 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अनेक मंत्री दमोह आ रहे मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे और उसी दिन भाजपा प्रत्याशी नामांकन पर्चा भी दाखिल करेंगे।