विद्युत मंडल की 30 टीमें बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रही
दमोह। पिछले 2 दिनों से जिले के दमोह शहर सहित समस्त शहरी एवं ग्रामीण वितरण केंद्रों में अधीक्षण अभियंता वी डी पांडे के निर्देशन में आरके अरोरा, हृदय चतुर्वेदी तथा राधेश्याम डाबर द्वारा 30 टीमें बनाकर बड़े बकायेदारों का मास डिस्कनेक्शन किया गया। जिसमें घंटाघर, पलंदी चौक, कसाई मंडी, नूरी नगर जटाशंकर कॉलोनी, विजयनगर, सिंधी कैंप, हटा रोड, धर्मपुरा, आमचोपरा, हिरदेपुर, खिरिया, नोहटा, बनवार, जबेरा, बांसा तारखेडा, हिंडोरिया, बांदकपुर, तेंदूखेड़ा, तेजगढ़, तारादेही में बड़े बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई। कुल 30 टीमों ने 21 लाख 88 हजार रुपयों के 673 नंबर कनेक्शन अस्थाई रूप से विच्छेद कर दिए। जिसमें से 116 लोगों ने 5 लाख 35 1000 रुपए जमा कर जमा किए। कार्यपालन अभियंता ओपी सोनी द्वारा बताया गया की 13 मार्च एवं 14 मार्च दिन रविवार को भी समस्त जिले के समस्त वितरण केंद्रों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई सम्माननीय उपभोक्ताओं से निवेदन है कि बकाया बिजली बिल की राशि को जमा कर होने वाली किसी भी असुविधा से बचें।