दमोह। कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन ने दमोह की संजीवनी अस्पताल को कोरोना वैक्सीन 250 रुपए में लगाने की लगाने की अनुमति प्रदान की है इसी क्रम में मोरगंज गल्ला मंडी स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में ₹250 का शुल्क लेकर 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पात्र व्यक्ति को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ले जाना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा यह वैक्सीन 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष आयु तक के नागरिकों को भी लगाई जा रही है, इसमें कहा गया है कि जिन नागरिकों की आयु 45 से 59 वर्ष की है और वे हाई ब्लड प्रेशर, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो वे डॉक्टर का सर्टिफिकेट और आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि कोरोना महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं।