Spread the love


दमोह :
मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशी कांत शुक्ला ने राजस्व विभाग एवं व्यापारी गणों के साथ स्वच्छता के संदर्भ में एक बैठक आयोजित कर व्यापारियों से सुझाव लिये एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में निर्णय लिये गये कि राजस्व विभाग के अधिकारियों से समस्त बाजारों में दैनिक एवं साप्ताहिक वसूली ठेका पद्धति से हो, प्रतिदिन प्राप्त की गई वसूली को नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज किया जाए, कर निर्धारण को दो दिवस के अंदर निराकृत किया जाए, व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर लंबित वसूली के लिए टीम गठित की जाए। इस दौरान समस्त वसूली कर्ताओं को अपने वार्डों में करदाताओं की बिल डिमांड जारी करने एवं अधिक वसूली करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के संदर्भ में भी व्यापारी गणों से चर्चा की गई, जिसमें सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया कि सभी व्यापारीगण कचरा दुकानों के बाहर ना डालें, दुकान पर नगर पालिका की नियमित कचरा गाड़ी दोपहर 12 बजे सभी मार्केट एरिया में घूमेगी, अगर कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर कचरा फेंकता है तो चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर टाउन हॉल परिसर में स्थित मूत्रालय एवं शौचालय की नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया गया कि अगर कोई भी सफाई कर्मचारी किसी भी जगह कचरे में आग लगाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। सड़क किनारे फुटपाथ पर एवं सब्जी फल वालों को डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। अगर उनके द्वारा रोड पर कचरा फैलाया जाता है तो जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कचरा गाड़ी को नियत समय पर बाजार में निकालें । सफाई के संदर्भ में नगर पालिका दमोह द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने के निर्देश सीएमओ द्वारा दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी राजस्व अधिकारी राजस्व उप निरीक्षक एवं समस्त वसूली कर्ताओं के साथ अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *