दमोह। लगातार पेट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस के बढ़ते दामों ने जनता का हाल बेहाल कर रखा है, दिनों दिन बढ़ती महंगाई से परेशान आमजन की आवाज के रूप में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस की सभी शाखाओं ने एकजुट होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, किसान कांग्रेस सेवादल पिछड़ा वर्ग तथा दलित शक्ति युवा संगठन के संयुक्त रूप से किए गए प्रदर्शन ने आज शहर मे वर्तमान भाजपा सरकार विरोधी माहौल खड़ा किया। आज एकजुट दिखी कांग्रेस के अधिकांश नए पुराने नेताओं के बीच जनता की आवाज को बुलंद करते कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर कोसा और खूब बयानबाजी की। घंटाघर से लेकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सैकड़ों कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला अस्पताल चौराहा पहुंची रास्ते भर में कांग्रेसी अपने हाथों में केंद्र और सरकार विरोधी तख्तियां लेकर चल रहे थे। अनेक कांग्रेसी पेट्रोल डीजल की महंगाई का विरोध करते हुए मोटरसाइकिल पैदल लुड़काते करते नजर आए, साथ ही गैस का सिलेंडर भी मोटरसाइकिल पर रखकर बीच बाजार घुमाते रहे।वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने केंद्र की भाजपा सरकार का जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतनचंद जैन, पंडित मनु मिश्रा, तेजराम रोहित, भगवानदास चौधरी, संतोष भारती, राजा राय, राजा रौतेला धर्मवीर राय, गौरव पटेल, एडवोकेट नितिन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, सोनू जैन, यशपाल ठाकुर, अभिषेक डिमहा, विक्रम ठाकुर, वीरेंद्र सिंह राजपूत, अजय जाटव, मंजीत यादव, केके अग्रवाल, विक्की चंदेल, ललित नायक, अमर सिंह राजपूत, वीर सिंह ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजेश खरे पप्पू कुशवाहा, मनीष पांडे, छोटू दुबे, शैलेंद्र जैन, बादशाह खान श्रीमती कमला निषाद, जया ठाकुर, गीता लोधी समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।