दमोह :
दमोह जिले में मुख्य अभियंता (सागर क्षेत्र) के एवं अधीक्षण अभियंता दमोह के निर्देशन में दमोह शहर वितरण केन्द्र के मागंज वार्ड, ओव्हर ब्रिज के नीचे, बजरिया वार्ड, बड़ापुरा, कछियाना, फुटेरा वार्ड, असाटी वार्ड, पुराना बाजार, पुराना तालाब, पठानी मुहल्ला, गढ़ी मुहल्ला, सागर नाका, तीन गुल्ली, सिविल वार्ड आदि क्षेत्रों में सहायक अभियंता दमोह शहर श्री हिरदेश चतुर्वेदी, ए.एस. परिहार, श्री आर. के. अरोरा, श्रीमति पूजा खोब्रागढ़ एवं पी.एस. परिहार द्वारा अपने दल के साथ बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध वृहद रूप से वसूली एवं कनेक्शन विच्छेदन का अभियान चलाया गया। जिसके तहत् 7.40 लाख रूपये बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के 210 नं. कनेक्शन विच्छेदन किये गये एवं 40 नं. उपभोक्ताओं से 1.300 लाख रूपये जमा कराये गये।
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.,दक्षिण संभाग, दमोह कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया चालू वित्त वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये लगातार बकायादारो के कनेक्शन काटने राजस्व वसूली करने एवं डी.आर.ए. के तहत् डिफाल्टर बकायादारों के बैंक खाते सीज करने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी एवं अवैद्य कनेक्शनों की जांच की गई, तथा मौके पार पाई गई अनियमितता के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के तहत् पंचनामा की कार्यवाही की गई।
कार्यपालन अभियंता श्री सोनी ने बताया आज शाम तक ताजा जानकारी के 393 कनेक्शन काटे गये और 8 लाख 11 हजार रूपये जमा कराये गये।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने बिजली बिल का भुगतान नियम तिथि पर जमा करें एवं होने वाली परेशानियों से बचें।
—000—