Spread the love


दमोह: जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आजीविका भवन जिला पंचायत परिसर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा महिला दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में “नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया और 200 करोड़ का ऋण वितरण किया। उत्कृष्ट काम करने वाली 10 जिलों की महिलाओं से सीधा संवाद किया, जिनमे दमोह जिला भी शामिल रहा।

उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया
दमोह जिले में सिलाई संसाधन केंद्र की सदस्य श्रीमती श्याम विश्वकर्मा ने बताया कि स्वसहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही गणवेश के लिये फ़र्मा कटिंग और इलास्टिक फिटिंग का काम करतीं हैं। अब तक 5 लाख पीस की कटिंग कर चुकीं हैं। लगभग 15 लाख का टर्न ओवर कर चुकी हैं। केंद्र में काम करने वालीं 35 महिलाओं को औसत रूप से 18000 रु की मासिक आय होने लगी है। मुख्यमंत्री ने उनमें काम की तारीफ की।
इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, बी जे पी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता राय सहित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव डी पी ओ श्री प्रदीप राय, CMHO डॉक्टर संगीता त्रिवेदी , CS डॉक्टर ममता तिमोरी, डी पी एम श्याम गौतम सहित आजीविका मिशन और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *