Spread the love

दमोह। कल 27 फरवरी को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे 5 घंटे दमोह में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री चौहान सुबह 11:30 पर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह के होमगार्ड ग्राउंड हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से वह सीधे किल्लाई नाका चौराहा स्थित नील कमल गार्डन पहुंचकर प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे। दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री यहां से निकल कर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां भाजपा पदाधिकारियों से करीब 1 घंटे की चर्चा के बाद सुभाष कॉलोनी में मनुलाल अहिरवार के घर भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:50 बजे जिला मुख्यालय में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहे पर संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद श्री चौहान तहसील ग्राउंड स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 2:35 बजे पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम किसान कल्याण योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल तहसील ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में मेडिकल कॉलेज की घोषणा तथा शिलान्यास करेंगे। इसके अलावाा मुख्यमंत्री अनेक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण मंच से ही करेंगे। तत्पश्चात राजस्व विभाग संबंधी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से 20 लााख कृषकों को किसान कल्याण योजना अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की धनराशि का ई ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद देवास, शिवपुरी, शाजापुर तथा सतना के हितग्राहियों से संवाद किया जाएगा। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री दमोह से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल केेेेे लिए रवाना होंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग का मेडीकल कॉलेज दमोह की लागत 325.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, कौशल विकास विभाग आई.टी. आई. परिसर निर्माण तेन्ट्रखेड़ा की लागत 10.00 करोड़ रूपये का लोकार्पण, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण 100 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन की लागत 03.00 करोड़ का लोकार्पण, स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय उच्च.मा.वि.क. तेन्द्रखेड़ा, शास. हाईस्कूल भवन कुण्डलपुर, शास. हाईस्कूल भवन हथना, शास. हाईस्कूल भवन टोरी एवं शास. हाईस्कूल भवन सैलवाड़ा प्रत्येक की लागत 01-01 करोड़ का लोकार्पण होगा।

        इसी प्रकार म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के बकायन-फुटेरा-मगरौन मार्ग की लागत 16.51 करोड़ रूपये का लोकार्पण, मुहरई-खमरगौर-मुहन्ना मार्ग की लागत 8.80 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नकटी (हटा-गैसाबाद-रोड) से मुहरई, हटा-खैरा-बर्धा मार्ग की लागत 5.33 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नरसिंहगढ़-सीतानगर-मढकोलेश्वर मार्ग की लागत 7.43 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, बटियागढ़-सरिया-फुटेरा-घुराटा-अगारा-आंजनी, पहुंच मार्ग नाले पर पुल निर्माण की लागत 1.51 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।

        इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के मनका हरदुआ मार्ग लंबाई 7.30 कि.मी.  की लागत 6.48 करोड़ रूपये का लोकार्पण, बनगाँव-बिलाई-हिण्डोरिया-बांदकपुर-अभाना, मार्ग लंबाई 45.31 कि.मी. की लागत 77.97 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, खिरिया मंडला मार्ग लंबाई 3.40 कि.मी. की लागत 2.71 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, दमोह-सागर मार्ग से हिनौता-नरसिंहगढ़ मार्ग लंबाई 2 कि.मी. की लागत 2.14 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, टपरिया से कोपरा नदी पुल तक मार्ग लंबाई 1 कि मी. की लागत 1.45 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, भौरासा से चेहरे मार्ग लंबाई 3 कि. मी. की लागत 2.96 करोड़ का भूमिपूजन एवं सदगुवाँ से भौरासा मार्ग लंबाई 3.30 कि.मी. की लागत 2.82 करोड़ का भूमिपूजन होगा।

        इसी प्रकार जिला पंचायत के गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मंगोला,  गौशाला निर्माण कार्य ग्राम बांसातारखेड़ा, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मुड़िया,  ग्राम गूगराकला एवं  ग्राम जागूपुरा में प्रत्येक की लागत 0.38-0.38 करोड़ रूपये का लोकार्पण तथा गौशाला निर्माण कार्य ग्राम सुरखी ग्राम पंचायत लुर्हरा की लागत 1.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *