दमोह। कोरोना संक्रमण के दौर में रंगमंचीय गतिविधियों पर विराम लग गया था, अब पुनः जब गतिविधियां प्राम्भ हुई है तो रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युवा नाट्य मंच अपनी आगामी नाट्य प्रस्तुति अंतोन चेख़व द्वारा लिखित एवं राजीव अयाची द्वारा निर्देशित नाटक ” शादी का प्रस्ताव ” का मंचन दिनांक 26 फरवरी 2021 को शाम 6:30 बजे बारासात कल्पिक संस्था द्वारा आयोजित नाट्य भाषा राष्ट्रीय नाट्य समारोह , ऑगस्टा बॉल ऑडिटोरियम ,कोलकाता में करेगी । देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली संस्था युवा नाटय मंच का यह पहला अवसर है जब संस्था के कलाकार पश्चिम बंगाल में अपनी कला का प्रर्दशन करेगे नाटक की मुख्य भाषा हिन्दी है । नाटक की तैयारियों को लेकर एक रिहर्सल का आयोजन स्थानीय शिल्पी नाटय गृह में हुआ जिसमें नारायण सिह ठाकुर, गजेंद्र चौबे, विवेक शेंडये, रवि बर्मन, अनिल खरे, देवेश श्रीवास्तव, अमरदीप जैन, संजय खरे, बृजेन्द्र राठौर, वैभव नायक, लक्ष्मीशंकर रघुवंशी, पंकज चतुर्वेदी, अमृता जैन, प्रिंस चौरसिया, हरिओम खरे, दीक्षा सेन, शिवानी बाल्मीक और देवांश राठौर आदि उपस्थित रहे एवं रंगकर्मियों के लिए सफल मंचन की शुभकामनाये दी।