Spread the love

दमोह :
कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान एवं डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ.संगीता त्रिवेदी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी एचआर पांडे, प्रधान आरक्षक अल्जार सिंह एवं कोतवाली स्टाफ के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नया बाज़ार नं-01 उमा मिस्त्री की तलैया स्थित हर्षित ट्रेडर्स पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए सप्त शक्ति ब्रांड तिल के तेल के नमूने तथा हटा रोड, बड़ी देवी मंदिर गेट के पास स्थित गुप्ता ऑइल मिल से गोपाला ब्रांड सरसों तेल के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान दोनों परिसर में फ़ूड लाइसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान दोनों परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था,कार्यरत कर्मचारी का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं फोस्टैक ट्रेनिंग से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
हर्षित ट्रेडर्स के खाद्य परिसर में संग्रहित तिल तेल, मसूर दाल, अरहर दाल,बेसन एवं गुप्ता ऑइल मिल में संग्रहित सरसों तेल की गुणवत्ता की जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई। गुप्ता ऑइल मिल के निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में पुराने री-यूज्ड टिनों में सरसों तेल को रिफिलिंग करके पैक किया जा रहा था, जो कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 एवं विनियम 2011 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। मौके पर परिसर में रखे हुए 233 पुराने री-यूज्ड टिन जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 6990 रुपये है को नियमानुसार जब्त किया गया है। मौके पर गुप्ता ऑइल मिल के संचालक को केवल नए टिनों में ही खाद्य तेल को रिफिलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *