दमोह। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की अटल आश्रय योजना अंतर्गत वर्ष 2016 में पंजीयन कराए गए करीब एक हजार एलआईजी और ईडब्ल्यूएस मकानों के हितग्राहियों को जैसे तैसे वर्ष 2021 में पिछले दिनों आवंटित किए गए मकानों के बाद हितग्राहियों में भारी आक्रोश और नाराजगी देखने मेंं मिल रही है। गौरतलब है कि राजनगर क्षेत्र में दमयंतीपुरम नाम सेेेेेेे एक बड़ी आवासीय योजना अंतर्गत जो मकान बनाकर हितग्राहियों को आवंटित किए गए हैं, उनका निर्माण अत्यंत ही घटिया और गुणवत्ताहीन है, इसके अलावा हितग्राहियों को अटल आश्रय योजना की सब्सिडी भी प्राप्त नहीं हुुई है जिससे संबंधित हितग्राहियों में भारी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है।
20 फरवरी को सैकड़ों आवंटी हितग्राहियों ने दमयंतीपुरम में पहुंचकर बैठक आयोजित की और सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि आनेेे वाले दिनों सभी हितग्राही कलेक्टर को ज्ञापन देकर हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराए गए घटिया मकान निर्माणों की शिकायत तथा अधूरे मकानों को पूर्ण निर्मित कराए जाने तथा सब्सिडी प्रदान कराने की मांग करेंगे। दमयंतीपुरम कॉलोनी को बाउंड्रीीबॉल से सुरक्षित कराए जाने की मांग की है। बैठक में सैकड़ों आवंटी हितग्राही उपस्थित रहे । सभी हितग्राहियों नेेेेेे सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि जब तक हाउसिंग बोर्ड द्वारा दमयंतीपुरम के सभी मकानों को गुणवत्ता पूर्वक दुरुस्त करके नहीं दिया जाएगा, तब तक वह अपने मकानों की रजिस्ट्री नहीं कराएंगे।